MADYA PRADESH उज्जैन में हेमा मालिनी का डांस शो: महाशिवरात्रि के पवन मौके पर विक्रम महोत्सव का शुभ शुभारंभ हुआ था | पॉलिटेक्निक कॉलेज में विक्रम महोत्सव का नियोजन रखा गया था| इस मौके पर हेमा मालिनी जी ने मां पार्वती का शानदार डांस करके सबको अचंभित कर दिया था | इस शो पर MP के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे |
HEMA MALINI कौन है : हेमा मालिनी एक सुपरस्टार रह चुकी है| वे एक अच्छे डांसर भी रह चुकी है| उनको बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल भी कहा जाता है| सत्ते पे सट्टा, 10 नम्बरी, हाथ की सफाई, गोरा और काला जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी है|1980 में उन्होंने धर्मेंद्र के साथ शादी की थी और उनसे उनको दो बेटी है | लगभग चार दशक से हेमा मालिनी बॉलीवुड में काम कर रही है | वर्तमान में हेमा मालिनी एमपी से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद है |
MP CM मोहन यादव ने हेमा मालिनी जी की तारीफ कि है : एमपी सीएम मोहन यादव ने हेमा मालिनी का डांस देखकर उनकी बहुत प्रशंसा की है | उन्होंने आगे कहा कि, श्रीमती हेमा मालिनी जी ने आज साक्षात देवी पार्वती जी के रूप में जो मनमोहक प्रस्तुति दी है, उससे विक्रमोत्सव में चार चांद लग गए हैं। मैं मध्यप्रदेश सरकार की ओर से सभी कलाकारों का हार्दिक वंदन एवं अभिनंदन करता हूं |