World News: (AKUL DHAWAN DEATH)भारतीय छात्र को अमेरिका नाइट क्लब में आने से रोका  आगे जाकर उसकी हुई मौत?

AKUL DHAWAN DEATH

AMERICA: बीते कुछ दिनों से अमेरिका में भारतीय छात्रों की डेथ की खबरें सामने आने लगी है| पिछले हफ्ते व्हाइट हाउस के अधिकारी जॉन किर्बी ने भारतीय छात्रों पर हुए हिंसा की निंदा की है, और उन्होंने कहा है की जाति,लिंग या किसी अन्य आधार पर हिंसा के लिए कोई बहाना नहीं है| अमेरिका ने भी भारतीय छात्रों को आश्वासन दिया है कि आगे जाकर कोई भी हिंसा अमेरिका बर्दाश्त नहीं कर सकती है |

TABLE OF CONTENTS

1. AKUL DHAWAN DEATH
2. POLICE INVESTIGATION
3. AKUL DHAWAN PARENTS SAID

1. AKUL DHAWAN DEATH: पिछले महीने इलिनॉइस  विश्वविद्यालय में 18 वर्षीय AKUL DHAWAN भारतीय छात्र अमेरिका में एक क्लब के दौरान उनकी मौत हुई थी | AKUL धवन अपने दोस्तों के साथ नाइट आउट करने क्लब में गए थे और उनकी ठंड के कारण मौत हो गई थी|

2.POLICE INVESTIGATION: 20 जनवरी को AKUL DHAWAN की मौत हो गई थी ऐसा पुलिस का मानना है, पुलिस के अनुसार AKUL DHAWAN देर रात ढाई बजे लापता हो गया था और वह 10 घंटे बाद यूनिवर्सिटी के कैंपस में मृत घोषित पाया गया |

3.AKUL DHAWAN PARENTS SAID :AKUL DHAWAN के माता-पिता के मुताबिक  धवन को क्लब में प्रवेश करने से मना कर दिया था| माता-पिता की माने तो कैंपस के आसपास पुलिस ने कोई तलाशी नहीं की इसके साथ ही विश्वविद्यालय पुलिस ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया|  उन्होंने इलिनॉइस महाविद्यालय पुलिस पर लापरवाही बरतने  का आरोप लगाया|

Leave a Comment