MUMBAI NEWS:मुंबई में आज कल्याण के रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस बॉक्स मिला हैI इस के बाद लोगों में डर का माहौल हो गया है, इसके बाद स्थानीय पुलिस, रेलवे पुलिस, और बम डिटेक्शन स्क्वाड आननफान में मौके पे तैनात हुई हैI
KALYAN RAILWAY STATION MUMBAI: का भीड़भाड़ होने वाला इलाका है लोग आए दिन इस रेलवे स्टेशन से गुजरते हैं और आज प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एक लावारिस बॉक्स मिला और उसमें 54 डेटोनेटर मिलने से इस प्लेटफॉर्म को आननफान मैं खाली कराया गया कुल 54 डेटोनेटर बॉक्स में मिले हैI
DETONATOR कहा पे उपयोग करते हैं: डेटोनेटर का उपयोग बड़े पहाड़ तोड़ने में किया जाता है और थाने के नदियों में मछली को मारने में इसका उपयोग किया जाता हैI