DANGAL MOVIE ACTRESS SHIVANI BHATNAGAR DIED: दंगल फिल्म में आमिर खान की बेटी का रोल करने वाली सुहानी भटनागर का 16 फरवरी 19 साल की उम्र में निधन हो गया|दंगल फिल्म शुहानी की पहली फिल्म थी|इस फिल्म में सुहानी ने बबीता फोगाट के बचपन का रोल किया था|
AAMIR KHAN PRODUCTION CONFIRM THIS INCIDENT: आमिर खान प्रोडक्शन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट करके सुहानी को श्रद्धांजलि दी| और इस पोस्ट में लिखा है कि “हमें सुहानी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है| उसकी मां पूजा जी और उनके परिवार के साथ हम हैं| वो बहुत प्रतिभाशाली लड़की थी और उसके बिना दंगल फिल्म अधूरी थी| सुहानी हमेशा हमारे दिलों में स्टार बनकर रहेगी और उसकी आत्मा को शांति मिलेगी|
WHAT HAPPENED TO SUHANI: सुहानी को क्या हुआ था बता दे कि उनके माता-पिता के लिए मुताबिक सुहानी के पैरों में सुजान थी बाद में उसके पूरे शरीर में सुजान फेल रही थी| उसके बाद सुहानी को आपातकालीन एम्स के अस्पताल में भर्ती कराया गया| डॉक्टर को भी कुछ समझ नहीं आया था ऐसा क्या हुआ।बाद में डिटेल रिपोर्ट में डॉक्टर ने बताया कि सुहानी को DERMATOMYOSITIS है|ये बिमारी में सुहानी के पूरा शरीर में इन्फेक्शन हो गया था बाद में ये इन्फेक्शन फेफड़ो में भी चला गया था| उनका इम्यून सिस्टम कमजोर हो गया था |और पूरा शरीर मैं सुजान हमेशा रहता था| तभी अचानक 16 फरवरी को सुहानी की खबर सामने आ गई|