हेमिल्टन टेस्ट में केन विलियमसन ने ठोका 32वां टेस्ट शतकI
KANE WILLIAMSON TEST RECORD : केन विलियमसन ने 172 टेस्ट परियो में 32 सेंचुरी लगा चुके हैंI इस के साथ ही विलियमसन ने स्टीव स्मिथ, रिकी पॉइंटिंग,सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ा हैi स्टीव स्मिथ ने 174 पारियों में, रिकी पॉइंटिंग ने 176 पारियों और सचिन तेंदुलकर ने 179 परियों खेली थी तभी उनका 32 सेंचुरी हो गई थीI यही बात है कि कम पारी खेलकर केन विलियमसन ने ये खिलाड़ियों को भी पीछे कर दियाI
NEW ZEALAND WIN THE TEST MATCH: साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 264 का लक्ष्य दिया था पर 117 रन पे 3 विकेट गिरने के बाद केन विलियमसन और विल यंग ने पार्टनरशिप करके साउथ अफ्रीका के नाक में दम कर दियाI दोनों ने मिलकर 152 रन की पार्टनरशिप कर डालीI इस के साथ ही केन ने 4 थी पारी में 133 रन कि नॉट आउट पारी खेली और न्यूजीलैंड को टेस्ट में जीत दिला दीI