Entertainment News: तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म ने 1 हफ्ते में 81 करोड़ का बिजनेस कियाI

Teri Baaton Mein Aisa Ulja Jiya

Teri Baaton Mein Aisa Ulja Jiya Movie worldwide Collection Report: बॉलीवुड की नवीनतम रिलीज़ मूवी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म ने दर्शकों को ख़ूब पसंद आई हैIइस फिल्म को अमित जोशी और आराधना साह ने डायरेक्ट किया हैIये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन ने मुख्य किरदार निभाया है।वैलेंटाइन डे पर रिलीज ये फिल्म ने यंगस्टर को बहुत लुभाया हैIघरेलू बॉक्स ऑफिस में इस फिल्म ने 53 करोड़ का कलेक्शन किया है और विदेशों में इस फिल्म ने 28 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसकी वजह से इस फिल्म का कुल कलेक्शन 81 करोड़ वर्ल्डवाइड हो चुका है।उम्मीद है कि ये फिल्म आने वाले वीकेंड में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगीIशाहिद कपूर के ये करियर की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है

Leave a Comment